एरिया मैनेजर की तलाश जारी, युवती का हुआ कलमबंद बयान
युवती से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे दवा कम्पनी के एरिया मैनेजर आशीष सिंह की तलाश अभी जारी है। दो अलग-अलग टीमें आशीष के ठिकानों पर दबिश दे रही है। वह परिवार सहित फरार हो गया है। पुलिस ने उसके खिलाफ वारंट के साथ ही 82 के नोटिस के लिए भी कार्रवाई शुरू कर दी है।
दूसरी तरफ बुधवार को हालत में सुधार होने के बाद जिला अस्पताल से डॉक्टरों ने पीड़िता को छुट्टी दे दी। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पुलिस ने बुधवार को ही 164 के तहत मजिस्ट्रेट के समक्ष उसका कलम बंद बयान दर्ज कराया है। मुकदमे में रेप के अलावा एससी-एसटी की धारा बढ़ने के बाद आर्थिक सहायता दिलाने के लिए भी पुलिस ने कागजी कार्रवाई शुरू कर दी है।
गोरखनाथ क्षेत्र से हुई थी अगवा: शुक्रवार को शाहपुर इलाके की युवती के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया था। युवती ने पुलिस को बताया था कि गुरुवार को वह अपनी मां के साथ गोरखनाथ से पैदल लौट रही थी। मां पीछे थी और वह कुछ दूरी पर आगे चल रही थी। बाइक सवार दो लोगों ने उसे अगवा कर लिया। कद-काठी और लिबास से वे पुलिवाले लग रहे थे, इसलिए वह विरोध नहीं कर पाई। वे उसे अपने साथ स्टेशन रोड स्थित होटल में ले गए और शराब पिलाने के बाद गैंगरेप किया।
पूरे परिवार के साथ फरार है आशीष
पुलिस ने होटल की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक आरोपी आलोक सिंह को गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक अन्य आरोपी आशीष सिंह की तलाश की जा रही है। आलोक दवा कम्पनी में एमआर है जबकि आशीष एरिया मैनेजर वह वाराणसी का रहने वाला है और होटल में ठहरा था। आशीष की तलाश में दो टीमें वाराणसी गई हैं। आशीष अपने पूरे परिवार के साथ फरार हो गया है। आशीष के पिता पशुधन विभाग में हैं तो वहीं भाई और चाचा पुलिस विभाग में हैं।